इस भारतीय गेंदबाज से सबसे ज्यादा घबराते थे संगकारा
Advertisment

कोलंबो। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगकारा को यूं तो दुनिया के कई गेंदबाजों ने चुनौतियां दीं लेकिन अपने 15 साल लंबे करियर में उन्हें जिस भारतीय गेंदबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वो थे जहीर खान। संगकारा के मुताबिक उनके करियर के दौरान जिन गेंदबाजों का उन्होंने सामना किया उनमें जहीर सबसे घातक थे। वैसे मौजूदा सीरीज में संगकारा को अश्विन ने चार बार आउट करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। खुद संगकारा भी अश्विन की इस कामयाबी को सराहते हैं लेकिन पूरे करियर की बात करें तो वो सबसे ज्यादा जिन दो गेंदबाजों से प्रभावित हुए वो थे जहीर खान और इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान। वहीं, संगकारा ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम की भी जमकर तारीफ की। संगा ने कहा कि वसीम अकरम के खिलाफ उनको सिर्फ तब खेलने का मौका मिला था जब उनकी उम्र काफी कम थी। उस दौरान वसीम ने संगकारा को एक बार आउट भी किया। संगकारा के मुताबिक वसीम का गेंदबाजी एक्शन शानदार था।

,

Was this article helpful?

Yes
No
Thanks! Your feedback helps us improve onlinesiraha.com

प्रतिकृया दिनुहोस्