एमाले नेता यादव ने छोडी पार्टी ÷शहिद नगरी लाहान मे हुवा भव्य स्वागत
Advertisment


मनोज बनैता, लाहान,१९ जनवरी । मधेश आन्दोलनके शुरुवात से हि विवादमे उल्झा रहा एमाले पार्टी तिनका तिनका होके विखरने लगा है ।  नेकपा एमाले सगरमाथा अञ्चल कमिटिका पूर्व सदस्य एवं युवा संघ नेपालका पूर्व उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने मंगलवार एमाले पार्टी परित्याग करने की घोषणा कि है । उनहोने बलिदानी दिवशके अवशरमे पार्टी छोडनेका निर्णय कुछ दिन पहले हि ले चुके थे । मधेश आन्दोलन ३ के शुरुवात से हि नेता यादवका योगदान अव्वल रहा है । कई बार पुलिसके यातना के शिकार और गिरफतार भि हो चुके नेता यादव ने कहा है कि मधेश माँ के लिए हम सिर्फ पार्टी हि नहि अपने जिवन का भि आहुती देना पडे तो हम
पिछे नहि हटेंगे । माघ ५ गते मधेस बलिदानी दिवसके दिन एमाले पार्टी परित्याग कार्यक्रममे बोल्ते हुवे नेता यादव ने कहा कि करिब २५ वर्ष से उनहोने राजनैतिक यात्राको जारी
रखा और उनका राजनैतिक सिद्धान्त हमेशा माक्र्सवाद लेनिनवाद रहा और आगे भी रहेगा । नेता यादवने ए स्पष्ट कि है कि वो अपने शिद्धान्त से एक कदम भि पिछे हटनेवाले नहि है । उनहोने कहा कि नेपाल के सन्दर्भमे माक्र्सवादको कथित खस अहंकारवादीयों ने अभीतक  सिर्फ अपने समुदायके हितमे हि प्रयोग कि है । मधेस आन्दोलन पाँच महिना से भी लम्बा समयतक चल्नेपर भी वर्तमान सरकार आन्दोलनको सम्वोधन ना करके उल्टे दमनका निति अख्तियार करना हि सबसे बडा प्रमाण है उस बात का कि ए सरकार मधेश प्रति कितना वफादार है । यूवा नेता सत्यनारायण यादवको पत्रकार महासँघ कि ओरसे जिवछ उदासी, मानवअधिकारकर्मी दुर्गा महतो, समाजवादी फोरम का सिरहा जिला सचिव प्रयाग यादव लगायत दर्जनौ व्यापारी, विधार्थी, और बुद्धिजिवीयों ने एमाले पार्टी परित्याग करनेपर वधाई एवं स्वागत कि है । पत्रकार सम्मेलनमे उपस्थित सैकडों लोगोने नेता यादवको मधेश पथ मे सफलता प्राप्त हेतु शुभकामना प्रदान कि है ।

,

Was this article helpful?

Yes
No
Thanks! Your feedback helps us improve onlinesiraha.com

प्रतिकृया दिनुहोस्