रक्षा बंधन पर विधवाएं भेजेंगी पीएम मोदी को 1,000 राखियां
Advertisment

रिपोर्ट के मुताबिक, वृंदावन के मीरासहभागिनी आश्रम में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी की तस्वीर वाली राखियां बनाई हैं। वह इन राखियों को प्रधानमंत्री के आवास पर भेजेंगी। उनके अलावा वृंदावन में सरकारी आश्रमों में रहने वाली 80 वर्ष की आयु के करीब की कई विधवा महिलाएं रंग बिरंगी राखियां बनाने में लगी हुई हैं।
पिछले साल वृंदावन और वाराणसी से चार विधवा महिलाओँ से साथ पीएम मोदी के आवास पर जाकर राखी बांधने वाली 90 वर्षीय मनु मां ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को 1,000 राखियां भेजने की योजना बनाई है।