बैशाख मे शुरु होगा मधेशी तांडव, लाहान में सांकेतिक होलीका दहन
Advertisment
मनोज बनैता, २१मार्च, सिरहा ।
संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेसी मोर्चा द्धारा सिरहा के लाहान मे सांकेतिक होलिका दहन किया गया है । होली के एक दिन पहले मनाया जानेवाला समन दहन मधेशी सभासद सबका पुतला दहन करते मनाया गया ।

मोर्चा के कार्यकताओं ने नेकपा एमाले के सभासद रामचन्द्र यादव, नेपाली काग्रेसकी कोषाध्यक्ष तथा सभासद सितादेवी यादव, सभासद चित्रलेखा यादव, सभासद पद्म नारायण चौधरी लगायत सभासदका पुतला दहन किया गया है । पुतला दहन कार्यक्रम से पहले मोर्चा कार्यकर्ताओं द्धारा सभी सभासदोंका पुत्ला बनाकर लाहान नगर परिक्रमा किया गया था । उक्त कार्यक्रम में नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस की भी संलग्नता देखी गयी थी । नगरपरिक्रमा पश्चात कोणसभा भी की गई थी । उक्त कोणसभा में संघीय फोरम लोकतान्त्रिक का नेता सत्यनारायण यादव ने कहा कि खसवादी सरकार के पास अभी भी एक महीना है सुधरने का । अगर इस माह मे कोइ ठोस उपलब्धि हासिल ना हुआ तो बैशाख मे शुरु होगा मधेशी तांडव । इसी तरह तमसपा का युवा नेता मनोज यादव ने कहा कि अबका आन्दोलन समर कैम्प कि तरह राजमार्ग केन्द्रित होगा और अगर उससे भि कोई उपलब्धि हासिल ना हुवा तो मधेशी यूवा कुच करेगा स्वतन्त्र मधेश देश के लिए । -himalini
संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेसी मोर्चा द्धारा सिरहा के लाहान मे सांकेतिक होलिका दहन किया गया है । होली के एक दिन पहले मनाया जानेवाला समन दहन मधेशी सभासद सबका पुतला दहन करते मनाया गया ।

