स्थानीय समाचार
»
धनगढीमाई नगरपालिका मे बबाल, बिकास के नाम पर ब्रहम्लूट
धनगढीमाई नगरपालिका मे बबाल, बिकास के नाम पर ब्रहम्लूट
Advertisment
मनाेज बनैता ,सिरहा के अाैर नगरपालिका से बिकास काम का मुद्दा को लेकर चर्चा मे आए धनगढीमाई नगरपालिका हाल के दिनो मे कर्महीन नजर आ रहा है । मेयर लगायत के प्रतिनिधियाें ने नगरवासियाें के अागे जितने डींगे मारे गए थे वाे सब बेकाम साबित हुवा है । स्थानीय वासी के अनुसार हाल ही मे नगरपालिका ने कर्मचारी भर्ना मे अनियमितता की है । एक गोप्य सुत्र के अनुसार मेयर हरि नारायण चौधरी ने अपने ही खास खास लोगो को भर्ना किया है । इसीतरह सडक चाैडी करने के सवाल और अारसिसि ढलानमे भी भारी अनियमितता होनेकी खबर है । नाम गोप्य रखने के शर्त मे एक स्थानीय ने ये कहा है कि नगरपालिका ने मनमानी ढंगसे एकिकृत सम्पति करमे तेव्बर बृद्धि किया गया है और ईसके साथ ही घर नक्सा लगायत के काम मे नगर का मेयर हरिनारायणा चाैधरी और कार्यकारी अधिकृत रामहरि शर्माने मनमानी करने की वजह से स्थानीयवासीयो ने बुधबारको सर्वपक्षिय बैठकमे मेयर चाैधरी और अधिकृत शर्मा उपर हातापाई किया है । समाजिक योजना के एक कर्मचारी गंगाराम यादव के अनुसार विवाद ने उग्र रुप लिया था जिसके कारण कई कुर्सी तोडी गयी थी । विवाद के दरमियान मेयर और अधिकृत उपर कुर्सी फेंककर हमला हुवा था । अधिकृत रामहरि शर्मा के अनुसार बिवाद कुछ देर तक रहा पर अन्तमे सहमति किया गया था ।
Was this article helpful?
Thanks!
Your feedback helps us improve onlinesiraha.com
प्रतिकृया दिनुहोस्