कश्मीरी नेताओं से बातचीत बगैर कोई भी बैठक निरर्थक: नवाज
Advertisment
नवाज ने कहा कि भविष्य में इस मुद्दे पर होने वाली किसी भी बैठक में इस पर होने वाला फैसला बिना उनकी सलाह के नहीं लिया जाएगा। शरीफ ने यह बयान दोनों देशों के बीच रद हुई राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बैठक के एक दिन बाद केबिनेट बैठक के दौरान दिया है। इस दौरान पाकिस्तान के एनएसए सरताज अजीज ने भी केबिनेट को इस पूरे मामले की जानकारी दी। इस बैठक में देश की सुरक्षा पर भी चर्चा की गई।
भारत-पाक NSA वार्ता रद होने को राजनाथ ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच होने वाली इस वार्ता को भारत के कड़े रुख के चलते रद कर दिया था। इस बैठक को लेकर भारत ने कश्मीर मुद्दे को उठाने और कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से बातचीत करने को लेकर अपनी कड़ी नाराजगी जताई थी। भारत ने साफतौर पर कहा था कि इस बैठक में यदि बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर होगी। लेकिन पाकिस्तान इस बैठक में कश्मीर मुद्दे को उठाने और राज्य के अलगाववादियों से मुलाकात पर अड़ा था। जिसके बाद इस बैठक को अंतिम समय में रद कर दिया गया।