टीकापुर मामलों दुख प्रकट किया मोदी
Advertisment


 अगस्त २५, काठमाडौं |
भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमन्त्री सुशिल कोइराला को टेलीफोन करके बातचित किया है । आज सुबह हुई वातचित में भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी नें नेपाल में हुई घटना पर चिंता ब्यक्त किया है |  नेपाल में हुई हिंसा में लोगों की मौत पर उन्होंने दुःख व्यक्त किया है । उन्होनें मृतकों के परिवारजन और नेपाली प्रति संवेदना भी प्रकट की । प्रधानमन्त्री मोदी ने संयम और शान्ति की व्यवस्था  बनाने में उनका सहयोग रहेगा कहा है । हिंसा को त्याग करे और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए राजनीतिक दलों से उन्होने जोरदार अपील भी की है । नेपाल शान्ति प्रकृया से संविधान के मसौदा तयार किया है और यह ऐतिहासिक प्रगति हुई है उन्होने अपनी धारणा रखा । प्रधानमन्त्री सुशिल कोइराला से मोदी नें कहा की सभी वर्ग, जनता और राजनीतिक दल के बीच वार्ता के माध्यम से समाधान करना चाहिये । इसी से नेपाल में एकता, शान्ति और समृद्धि कायम होगा । मोदी ने अवगत कराते हुए कहा की एक पड़ोसी के रुप में भारत हमेसा नेपाल में सुरक्षा के लिए तत्पर है । प्रधानमन्त्री कोइराला को इच्छा शक्ति मजबुत रखने के लिए उन्होने आश्वासन भी दिया ।

Was this article helpful?

Yes
No
Thanks! Your feedback helps us improve onlinesiraha.com

प्रतिकृया दिनुहोस्