कियू लगा नेपालगंज प्रशासन कार्यालय में मधेश सरकारका बोर्ड
Advertisment
नेपालगंज,बाँके,२६ अगस्त |
स्थानीय सभासद दिनेशचन्द्र, गृहमन्त्री केपी वली, प्रधानमन्त्री सुशील कोइराला का पुत्ला दहन करने के बाद इलाका प्रहरी कार्यालय तथा इलाका प्रशासन कार्यालय नरैनापुुर में तालाबन्दी करते हुए मधेश सरकारका बोर्ड भी लगा दिया ।
फत्तेपुर, गंगापुर, मटेहिया, नरैनापुर, कालाफाँटा, लक्ष्मणपुर और कटकुईंया के हजारों प्रदर्शनकारियों नें तीनों नेताओंका शव यात्रा भी निकाला । राप्ती क्षेत्र के ६ पुलिस चौकी इलाका प्रहरी कार्यालय भगवानपुर में सिमट गई हैं ।
स्थानीय क्षेत्र में असुरक्षा देखते हुए सभी पुलिस चौकी खाली हो गए है । प्रदर्शनकारियों राप्तीपार क्षेत्र के २ दर्जन विद्यालय भी आज बन्द करवा दिए है । सुबह ९ बजे निकले जुलूस ने नेपालगन्जको राजधानी बनाने के माग को लेकर
अडे हुए हैं ।
प्रादेशिन राजधानी नेपालगन्ज माग करते हुए स्वस्फूर्त रुपसे बाहर निकले प्रदर्शनकारियों ने राप्तीपार क्षेत्र के ७ गाबिस में सभी सरकारी कार्यालयको ठप्प करदिया है । स्रोत;हिमालिनी
प्रादेशिन राजधानी नेपालगन्ज माग करते हुए स्वस्फूर्त रुपसे बाहर निकले प्रदर्शनकारियों ने राप्तीपार क्षेत्र के ७ गाबिस में सभी सरकारी कार्यालयको ठप्प करदिया है । स्रोत;हिमालिनी