अगर आज यूथ जिम करता है तो इसकी वजह सिर्फ सलमान हैं: अरबाज
Advertisment
मुंबई: एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान का दावा है कि देश में फिटनेस और जिम का ट्रेंड शुरू करने के पीछे सलमान खान का हाथ है. अरबाज खान ने यहां जिम की शुरुआत पर कहा, "सलमान खान ने देश में जिम कल्चर शुरू की है. अगर आपने पहले कहीं जिम देखी होगी तो वह 'अखाड़ा' कहलाता था. जिम की क्रांति सलमान ने लाई."
उनके साथ उनकी पत्नी मलाइका अरोड़ा खान भी मौजूद थीं. वहीं अरबाज ने कहा, "लगभग हर नगर या हर लेन में जिम है. एक दिन लोगों को एहसास होगा कि इन सबके पीछे सलमान का योगदान है. अगर युवा जिम करने के लिए प्रेरित हुए हैं तो वह इसकी वजह सिर्फ सलमान हैं."अरबाज से पूछा गया कि फिटनेस क्या है, इस पर अरबाज ने जवाब दिया, "फिट रहना, विशेष रूप से मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कभी-कभार जब मैं एक्सरसाइज नहीं कर पाता तो मैं खुद को फिट रखने के लिए जिम जाता हूं."