विगडती नेपालगन्ज की स्थिति, कर्फ्यू जारी, पुलिस चौकियों में तालाबन्दी
Advertisment

नेपालगंज ,२५ अगस्त | कल साम को हुए झडप में नेपालगन्ज में २ पुलिस सहित ६ प्रदर्शन कारी घायल हुए । स्थितिको सुबह सामान्य देख प्रशासन ने कर्फ्यु में २ बजे तक ढील दिया था, लेकिन स्थितिको विगड्ता देख फिर आदेश जारी करदिया ।
IMG_20150824_131737कल झडप के दौरान नेता विजय गुप्ता, बद्रुदुजा खाँ, अजय कुमार श्रीवास्त सहित ६ लोग घायल हुए, उनका उपचार नेपालगन्ज मेडिकल कालेज में जारी है । त्रिभुवन चोक में हुए पुलिस और प्रदर्शन कारियों के झडप में २ पुलिसकर्मी भी घायल हुए ।
पुलिस ने ९ सेल आँश्रु गैस और लाठी चार्ज किया । नेपालगन्ज अभी सुनसान है । सडकें खाली नजर आरही हैं । पुलिस ने माइकिंग कर सभी को घर में रहनेका निर्देश दिया है । लोग बाहर नहीं निकल रहे । इसी प्रकार कोहलपुर में भी कफर््यु आदेश जारी हो गया है ।
नगर में कफर््यु के बाद आन्दोलन के सभी कार्यक्रम गाँव गाँव में जारी है । आज सुबह राप्तीपार के ६ गाबिस में ताला बन्दी, इलाका प्रशासन कार्यालय नरैनापुर में तालाबन्दी, पुलिस चौकी में तालाबन्दी, हुलाक स्वास्थ्य चौकी आदि सभी सरकारी निकाय आन्दोलनकारियों ने बन्द कर दिया । IMG_20150824_185037बाँके जिलाका चौतर्फी ग्रामीण नाका ठप्प है ।
इसी क्रम में कल नेता राम कुमार दीक्षित, ललित रौनिया सहित ७ लोगों को पुलिस नें गिरफ्तार किया था, हलाकि सभीको सामको छोड दिया है । नेपालगन्ज की स्थिति कर्फ्यु के कारण सूनसान बनी हुई लेकिन, खतर टला नहीं है । प्रशासन ने स्थितिको सम्हाले रहने के लिए आज २ बजे से कल सुबह ६ बजे तक कफर््यु आदेश जारी किया है ।       स्रोत:हिमालिनी 

Was this article helpful?

Yes
No
Thanks! Your feedback helps us improve onlinesiraha.com

प्रतिकृया दिनुहोस्