नेपाल को चौथे दिन भी नहीं हुई वाहनों की आवाजाही
Advertisment


संविधान में भारतीय दखल से नाराज छात्र संगठनों की धमकी के चलते भारतीय वाहन नेपाल में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। आज चौथे दिन भी बनबसा से महेन्द्रनगर के बीच वाहनों की आवाजाही ठप रही। 
बनबसा से नेपाली यात्रियों को महेन्द्रनगर ले जाने वाले तांगे व टैक्सियां सीमा पर स्थित पिलर नंबर सात तक ही जा पा रहे हैं। भारत से आवश्यक वस्तुएं लेकर नेपाल जाने वाले ट्रक भी पिलर नंबर सात तक ही जा पा रहे हैं। उनका सामान वहीं पर उतार कर नेपाल से आ रहे वाहनों में लाद कर महेन्द्रनगर ले जाया जा रहा है। ऐसे में दूध व सब्जी के खराब होने की आशंका बनी है।

Was this article helpful?

Yes
No
Thanks! Your feedback helps us improve onlinesiraha.com

प्रतिकृया दिनुहोस्