देखिए केसे जलया नेपाल प्रहरीने आन्दोलनकारीके टेन्ट , सरकार दमन पर उताड़ी
Advertisment
४० दिनों से अवरुद्ध वीरगंज स्थित नाका आज प्रहरी कार्यवाही के बाद जबरदस्ती खोलने का कोशिश किया गया । मधेशी मोर्चा द्वारा किए गए वीरगंज स्थित नाका आज सरकार द्वारा प्रहरी परिचालन कर जबरदस्ती खोला गया है । मैत्री पुल पर बैठे आन्दोलनकारियों पर बल प्रयोग किए जाने की बात सामने आ रही है । शांतिपूर्ण आन्दोलन को प्रहरी बल के द्वारा हटाए जाने का आरोप आन्दोलनकारी लगा रहे हैं । उनके टेन्ट आदि को प्रहरियों द्वारा जलाने और बल प्रयोग कर आन्दोलनकारियों को हटाकर नाका खुलवाने की खबर है । खबर है कि आक्रोशित मधेशी गाँव गाँव से वीरगंज में इक्ट्ठे हो रहे हैं । आन्दोलनकारियों का आरोप है कि एक ओर वार्ता का ढोंग सरकार कर रही है और दूसरी ओर दमन कर के सरकार शांतिपूर्ण आन्दोलन में बाधा पहुँचाकर मधेश की जनता को उकसाने का काम कर रही है ।सोये हुए आन्दोलनकारियों को नेपाल पुलिस द्वारा जिन्दा जलाने की कोशिश | आज सुबह करीब ५ बजे नेपाल पुलिस ने बीरगंज के मितेरी पुल पर नाकाबन्दी करने के लिए सो रहे आन्दोलनकारियों पर अचानक हमला बोल दिया है। पहले पथराव फिर लाठीचार्ज करने से दर्जनों आन्दोलनकारी घायल हो गए हैं। बाद में पुलिस ने पुल पर लगे टेंट में पेट्रोल छिडक कर आग लगा दी है। जिसमें कई आन्दोलनकारी घायल हुए हैं।
प्राप्त जनकारी के अनुसार नका पर फिर से लोग जमा हो रहें हैं | अभी ९ बजे तक ३००० तीन हजार से ज्यादा लोग जमा हो चुके हैं | स्रोत;हिमालिनी