नेपाल के पीएम बोले, हमारे अंदरूनी मामलों में दखल न दे भारत
Advertisment
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने भारत को नेपाल के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देने की चेतावनी दी है। नेपाल के नए संविधान के खिलाफ मधेसी समुदाय के आंदोलन में सोमवार को एक भारतीय की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ओली ने भारत की नीतियों की आलोचना की। ओली ने आरोप लगाया कि भारत दोनों देशों की सीमा पर मधेसी समर्थित पार्टियों को उकसा रहा है।
इस बीच, भारत सरकार ने भारत-नेपाल सीमा पर जारी तनाव पर चिंता जताई है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर नेपाल के प्रधानमंत्री से बात भी की है। साथ ही, पीएम ने मामले की जांच का भी आग्रह किया।
सोमवार सुबह जब प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया जाने लगा तो शुरुआत में उन लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने उन पर बल का प्रयोग किया। नेपाली पुलिस ने मधेसी प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाई और उनके तंबुओं को जला डाला।
देश के नए संविधान को लेकर नेपाल सरकार और मधेसी समूहों के बीच वार्ता बिना किसी निर्णय के समाप्त हो गई, लेकिन उपप्रधानमंत्री कमल थापा ने कहा कि वार्ता सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है।
चीन से नेपाल को पहली बार 73.5 मीट्रिक टन ईंधन की पहली खेप मिली है। ईंधन लेकर रासुवागाधी व्यापार नाके से सोमवार को 12 टैंकरों ने नेपाल में प्रवेश किया। चीन से 73.5 मीट्रिक टन पेट्रोल और डीजल मिला है। त्योहारों से पहले चीन ने एक हजार मीट्रिक टन पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति का वादा किया है। स्रोत;जागरण