संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा, नेपाल को लेकर रुख में कोई बदलाव नहीं
Advertisment
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में नेपाल मौजूदा घटना को उठाने के एक दिन बाद भारत ने कहा कि उनके बयान में अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य को देखते हुए कोई बदलाव नहीं आया है। भारत ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि नेपाली सरकार को वहां पर उत्पन्न हुए राजनीतिक संकट को हल करना होगा जिसकी वजह से वहां पर भारत की तरफ से आपूर्ति प्रभावित हुई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने भी कहा कि भारत सरकार बीरगंज में मेधेसियों के प्रदर्शन के दौरान मारे गए एक भारतीय नागरिक की रिपोर्ट का नेपाल सरकार से इंतजार कर रही है। विकास स्वरुप ने कहा- ‘इसमें कोई अंतर्राष्ट्रीय पहलू नहीं है। भारत ने दूसरे यूनिवर्सल पीरियोडिकल रिव्यू (यूपीआर) में जो बातें कही वह अंतर्राष्ट्रीय समझौते की प्रक्रिया का एक हिस्सा है और नेपाल संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार आयोग का सदस्य है।‘
विकास स्वरुप ने ये बातें जेनेवा में आयोजित यूपीआर वर्किंग ग्रुप के 23वें सत्र के दौरान पूछे गए सवालों के बाद कही। स्वरुप ने साफ किया कि नेपाल से ये कहा गया था कि वो संविधान में सभी वर्गों को उचित स्थान देकर और सबको विश्वास में लेकर इसे और मजबूत करे। उन्होंने जोर देकर कहा कि वहां पर जो समस्याएं है उसे सैन्य इस्तेमाल के जरिए नहीं सुलझाया जा सकता है।