ओली की सरकार है गोली की सरकार : रघुवंश प्रसाद सिंह
Advertisment
नेपाल में चल रहे आंदोलन को लेकर भारत सरकार को भी हठधर्मिता छोड़कर पहल करनी चाहिए. यह कहना है पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का. रघुवंश प्रसाद सिंह शुक्रवार को सुपौल के बीरपुर मे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पर तीखा प्रहार करते हुए कि ओली की सरकार गोली की सरकार है.
मधेशी आंदोलन के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद ने कहा कि पिछले 5 महीनों से चले आ रहे मधेशी आंदोलन में भारत और नेपाल दोनों सरकारों ने सीमा पर तेल की तस्करी को बढ़ावा देकर मधेशी आंदोलन को विफल करने का काम किया है.
उनका कहना था कि हजारों सालों से नेपाल और भारत का बेटी और रोटी का संबंध रहा है और नये संविधान के बनाने के बाद नेपाल के पीएम ने इस संबंध का सर्वनाश किया है.
