बुद्ध जयंती समारोह के लिए नेपाल ने भेजा मोदी और जिनपिंग को आमंत्रण
Advertisment
नई दिल्ली। नेपाल ने 21 मई को महात्मा बुद्ध की जन्म स्थली लुम्बिनी में होने वाले बुद्ध जयंती समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को आमंत्रित करके एक कूटनीतिक संतुलन कायम करने की कोशिश की है। यदि ये दोनों नेता वहां जाने का निर्णय लेते हैं तो नेपाल में पहली बार एक ही मंच पर ये दो शीर्ष वैश्विक नेता नजर आएंगे।
टाईम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस वर्ष बुद्ध की 2560वीं जंयती के अवसर पर नेपाल सरकार ने बड़ी संख्या में शीर्ष वैश्विक नेताओं को आमंत्रित करने के अलावा भारत के शीर्ष धार्मिक और राज राजनेताओं को भी आमंत्रित किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रण भेजा गया है।
अभी यह तय नहीं है कि मोदी नेपाल जाएंगे या नहीं क्योंकि बुद्ध जंयती समारोह भारत में भी एक बड़े समारोह के रूप में मनाया जाता है। भारत और नेपाल के संबंध इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऐसी भी अटकलें लगाईं जा रहीं हैं कि नेपाल भारत को मुख्य भूमिका से बाहर करने की कोशिश कर रहा है। टीओआई के मुताबिक, बिहार सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि नितीश कुमार को आमंत्रण मिला है लेकिन वे इस पर विदेश मंत्रालय की सलाह के बाद ही कोई फैसला लेंगे।