कृष्णनगर सिमा नाका पर पुनः नाकाबन्दी हुआ सख्त, गांव—गांव से भी आ रहे लोग
Advertisment
कपिलबस्तु के कृष्णनगर में कल्ह से संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेशी मोर्चा ने नाकाबन्दी को पुनः निरन्तरता दे दिया है । शुरुवाती दौर में सिमा नाका शख्त होने के बावजूद भी बीच में कृष्णनगर सिमा नाका सञ्चालन में आ गया था । जिसे ५ दिसम्बर शनिवार से संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेशी मोर्चा ने केपी शर्मा ओली, शुशील कोइराला व पुष्प कमल दाहाल प्रचण्ड का पुतला दहन करके कल्ह ७ दिसम्बर सोमवार से नाकाबन्दी शुरु कर दिया है ।
भन्सार के बगल में टेन्ट लगाकर मधेशी मोर्चा नाकाबन्दी कर रहा था, जिसे मोर्चा के गैर मौजूदगी में आज सुबह ही पुलिस प्रशासन ने हटा दिया था । फलस्वरुप आज मोर्चा व पुलिस प्रशासन बीच झडप होने की आशंका स्थानीय लोगों में छायी हुयी थी । फिर भी मधेशी मोर्चा ने नाकाबन्दी जारी रखा । साथ ही आज भन्सार के आस पास सशस्त्र पुलिस अधिक मात्रा में तैनात थे । पुलिस प्रशासन के मौजूदगी के बावजूद भी सद्भावना पार्टी के केन्द्रिय सदस्य रवि दत्त मिश्र, संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के केन्द्रिय उप महासचिव अभिषेक प्रताप शाह, तराई मधेश लोकतान्त्रिक पार्टी के केन्द्रिय सदस्य ईश्वर दयाल मिश्र, तमलोपा के ही मंगल गुप्ता मोर्चा संयोजक शतीस चन्द्र गुप्ता लगायत अकरम पठान, राम प्रकाश चौधरी, राज कुमार चौधरी, राम कुमार गुप्ता, समाजसेवी दिनेश चन्द्र गुप्ता लगायत अन्य मोर्चा कार्यकर्ता भी मौजूद थे । आज नाकाबन्दी में गांव गांव से भी मधेशी जनता आए हुए थे । हालांकि सिमा नाका से दो पहिया वाहनों का आवागमन जारी था ।