नेपाल के रास्ते भारत पहुंचा पाकिस्तानी जासूस, राजस्थान में गिरफ्तार
Advertisment
एक पाकिस्तानी नागरिक नेपाल के रास्ते बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में प्रवेश कर गया। यह पाक नागरिक दिल्ली होता हुआ राजस्थान पहुंचा और यहां पहले अजमेर में कुछ दिन रहने के बाद कोटा के सुल्तानपुर कस्बे में रहने के लिए पहुंचा। यह पाक नागरिक सुल्तानपुर में एक हिस्ट्रीशीटर के घर में रहने लगा।
हिस्ट्रीशीटर के रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से पाक नागरिक अब्दुल हनीफ को ट्रेस कर लिया गया । पुलिस ने अब्दुल हनीफ के साथ ही उसे शरण देने वाले हिस्टीशीटर खालिक हुसैन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।पूछताछ में सामने आया कि अब्दुल हनीफ पाकिस्तान के कराची शहर का रहने वाला है और जासूसी के लिए वह अवैध रूप से भारत में आया था। इंटेलिजेंस एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही पूछताछ में अब्दुल हनीफ सही ढंग से जवाब नहीं दे रहा,वह हर सवाल का धूमा फिराकर उत्तर दे रहा है ।
पुलिस के अनुसार अब्दुल हनीफ पाकिस्तान से पहले नेपाल गया और वहां से भारत में प्रवेश आसान मानकर गुपचुप ढंग से दिल्ली पहुंच गया। दिल्ली से सीधा अजमेर आया और यहां से 6 नवम्बर को कोटा जिले के सुल्तानपुर में हिस्ट्रीशीटर खालिक हुसैन के घर पहुंच गया अपने घर रूकवाने के बदले खालिक हुसैन ने पाक नागरिक से पैसे लेने की बात तय की थी। इसी बीच इंटेलीजेंस एजेंसियों को अब्दुल हनीफ के सुल्तानपुर में छिपे होने की जानकारी मिली और शुक्रवार रात उसे पकड़ लिया गया ।